बड़वानी शहर के कुमार मोहल्ले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान की दूरी से लोग परेशान हैं। वार्ड नंबर 7 के निवासियों को राशन लेने के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिसमें तीन चौक-चौराहे पार करने होते हैं। इस समस्या से करीब 60 परिवार जूझ रहे हैं।जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 7 के निवासियों को वार्ड 8 में स्थित दुकान पर जाकर परेशान होना पड़ रहा है।