Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 27, 2025
धतकीडीह में देर रात चोरी की 1 घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी ने अपनी साइकिल घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जब घरवालों ने देखा तो साइकिल गायब थी। बुधवार 5:00 सोशल मीडिया CCTV जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 2 संदिग्ध युवकों को साइकिल ले जाते हुए देखा गया। घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे है।