पुलिस चौंकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम खेरवा निवासी महिला रामकली वसदेवा पति संजू वसदेवा के द्वारा घर मे बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है,महिला के घर वापस न आने पर उसके परिजनो ने उसकी काफी पतासाजी की लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल पाया जिसके बाद मामले की सूचना चौंकी अमरपुर पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने आवश्यक जांच कार्रवाई में हुई।