बलिया: रसड़ा के अठिला गांव में माँ जल्पा जी मन्दिर पर शनिवार को नाथ बाबा के महंत ब्रह्मलीन आनन्द गिरी जी की 14 वीं पुण्यतिथि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जहां अनेक संत पहुंचे और ब्रह्मलीन आनन्द गिरी जी को पुष्पांजलि अर्पित किया। नित्यानंद जी महाराज ने सभी का आभार जताया।