छपरा शहर के ऐतिहासिक बटुकेश्वर नाथ मंदिर से शिवलिंग से नाग की पूर्व में एक चोर द्वारा चोरी कर ली गई। जिसको लेकर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। लेकिन नाग बरामद करने में पुलिस असफल रही। नाग के चोरी हो जाने के कारण मंदिर में हो रही पूजा पाठ की परेशानियों को देखते हुए। शिवलिंग पर दूसरे नाग को लाकर विधि विधान से पूजा कर स्थापित किया गया।