बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरी रोड इटावा परी क्षेत्र में मोतीचूर नदी किनारे भारी भरकम मगरमच्छ को देखा गया। जिसको देख लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग तीन मगरमच्छ देखे गए हैं। लेकिन वन विभाग को सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।मामले में मुमताज खान निवासी इटावा बाहरी क्षेत्र ने बताया कि तीन मगरमच्छ देखे गए हैं और सूचना वन विभाग को दी गई।