ग्राम पंचायत जाटाछापर में रविवार को 3 बजे मठुआ देव का पूजन किया गया। साल में एक बार होने वाले इस पूजन में वजनी मठुआ देव को छोटी अंगुली कनिष्ठा से उठाया। पूजन से पहले नदी के तट पर दंगल खेला गया। महिलाओं की कुश्ती भी हुई।जाटाछापर में मठुआ देव का पूजन वर्ष में एक बार किया जाता है। पोले के दूसरे दिन मठुआ देव का पूजन होता है।