अंधविश्वास और झाड़-फूंक का एक और मामला सामने आया है जहाँ एक 45 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। महिला के परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय घंटों तक झाड़-फूंक करवाते रहे, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पूरी घटना सोते समय हुई, जब महिला नीला आदिवासी 45 वर्ष को एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिवार के सदस्यों ने नीम-हकीम को बुलाया झाड़फूंक करवाई।