बुधवार शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक डीआरएम दिल्ली पुष्पेश आर त्रिपाठी द्वारा शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे के स्टोर रूम को लेकर संबंधित अफसरों से जानकारी ली और अमृत भारत योजना के तहत उपलब्ध सुविधाएं भी जांची।