भोगांव क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर निवासी विपिन कुमार लोधी की पत्नी बसंती की डिलीवरी के दौरान आगरा में मौत हो गई। ससुराल वालों के साथ साथ मायके वालों ने ब्लड डोनेट किया लेकिन उसके बाद भी वह बच न सकी। जब परिजन मृतिका का शव लेकर ग्राम जसवंतपुर पहुंचे तो मायके वालों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।