जनजातीय ज़िला किन्नौर के भावा नगर समीप शनिवार शाम करीबन 6:10 बजे के आसपास पहाड़ो से सड़क पर बड़े बड़े चट्टान गिरे है। जिसकारण मौके पर वाहनों को आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी इस जगह पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। लेकिन ज़िला किन्नौर प्रशासन ने वाहन चालको को एहतियात बरतने का आग्रह किया है। ताकि किसी के जान की हानि न हो।