चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर, खानपुर इत्यादि गांवों में खुर्जा देहात थाना क्षेत्र नरेश 40 वर्ष निवासी धरारी जो बार-बार 112 पर झूठी सूचना देता था, कभी किसी प्रधान को गोली लगा बताया करता तो कभी किसी गांव में दो पक्षों में गोली चलना बताया करता था।चोला थाना प्रभारी ने बताया कि नरेश को झूठी सूचना देने पर उसे धरारी थाना खुर्जा देहात से गिरफ्तार किया गया।