रावतसर थाना क्षेत्र के 10 KWD रावतसर में कीटनाशक के असर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार भंवरलाल कुम्हार निवासी भाखरा वाला चक 10 KWD रावतसर ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसके भाई हरिराम कुम्हार की खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय कीटनाशक के असर से मौत हो गई है इस संबंध में रावतसर थाने में हुई मर्ग दर्ज।