रखवारा में दूषित पानी पीने से 24 ग्रामीण बीमार हो गये इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रखवारा गाँव में चिकित्सा शिविर लगाया और मरीजों का उपचार किया। शुक्रवार को दोपहर 2बजे चिकित्सा अधीक्षक मडावरा ने बताया कि हैण्डपम्प के पास ही गड्ढे में भरे गोबर से रिस कर हैण्डपम्प में आ रहे दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं।