शुक्रवार शनिवार रात्रि लगभग 11बजे मानिकपुर की ओर से आरहा, तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर संख्या HR 58C 57 85 सामने से आ रहे वाहन को,साइड देने के चक्कर में सड़क की पटरी पर उतर गया,और नमामि गंगे द्वारा खोदी गई मिट्टी में धसने से वह अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराया, कन्टेनर चालक अरुण सिंह पुत्र रामरतन सिंह ने शनिवार सुबह 10 बजे बताया उसने कूद कर जान बचाई।