मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग व थाना रनिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उमरन मोड हाइवे के पास अभियुक्त अंकित गुप्ता पुत्र गोरेलाल गुप्ता निवासी ग्राम उमरन थाना रनिया कानपुर देहात को एक वाहन के साथ कुल 18 पेटी शराब, कुल 202.5 लीटर , जिसकी करीब 81,000.00 है, के साथ गिरफ्तार किया गया l