जलडेगा प्रखंड के ओडगा बाजारटांड़ से ओडगा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली लगभग डेढ़ किमी सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जरवस्था में पहुंच गया है, जहां लोगों को दुपहिया,तीन पहिया,चार पहिया वाहनों को चलाना भी मुश्किल हो रहा है, वही सड़क पर साईकिल या पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।