जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने औढ़ेरा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल किरर को हाई स्कूल में उन्नत करने की मांग रखी, जिस पर अध्यक्ष ने प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। भूमि नामांतरण, नल-जल योजना बंद होने, अधूरा पुल व हैंडपंप सूखने जैसी शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।