आज शुक्रवार को एसपी लाहौल मयंक चौधरी ने केलांग मे मीडिया से बातचीत मे कहा कि घाटी मे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। पिछले साल कि तुलना इस साल लगभग 16 फीसदी इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण लापरवाही से वाहन चलाना है। पुकीस ने इसके लिए अभियान चलाये। लोगो को जागरूक होने की जरूरत है।