तैंतीस केवी नरोल गल्ला डैंठा के आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य और वृक्षों की टहनियों के छंटाई कार्य के चलते छब्बीस जून गुरुवार को हटली, धुलारा, मोरदू, टुंडी व सिहुंता फीडर के तहत आने वाले सिहुंता, थाकोली, डुंगरू, बड़ाद्रमन, थुलेल, बलाणा, हटली, गोला, द्रम्मनाला, धुलारा, समोट व टुंडी में बिजली बंद रहेगी।