जिले के सभापुर थाना के एक नजदीकी गाव में 2 युवक देशी कट्टा के साथ राहगीरो को धमका रहे थे।जो वीडियो शोषल मीडिया में जम कर वायरल हुआ था।ख़बर लगते ही शभापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।जहा से दोनों आरोपी युवक अभिरक्षा में भेजे गए जेल।उक्त बड़ी कार्यवाही को थाना प्रभारी शंखधर दुवेदी की अंगुआई में पुलिस ने दिया अंजाम।