ईसानगर ब्लॉक के अंतर्गत बदालीपुर गांव में शनिवार को गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। प्राथमिक विद्यालय के पास श्मशान घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल से कुछ ही कदम की दूरी पर अंत्येष्टि स्थल बनाने की तैयारी हो रही है, जिस पर ग्रामीण सहमत नहीं हैं।