जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। शनिवार को शाम करीब 4 देखा गया कि नगर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के समक्ष हवन-पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भक्तों ने गणपति बप्पा की आराधना कर परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। पूजन-अर्चन के बाद भंडारा आयोजित किया।