ग्राम सिसगुआ डीजे पर गाना बजाने को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर दाढ़ी बनाने की ब्लेड मार दी जिससे वह घायल हो गया। परसू गौंड ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे गांव के विंध्यवासिनी मंदिर में महिलाए बैठकर कीर्तन कर रही थी। मंदिर के बाहर गांव के लड़के डांस कर रहे थे वहां परसू गौंड और वीरन गौंड भी डांस कर