दाउदनगर के बाजार समिति के सामने एफसीआई के गोदाम के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से काटने का प्रयास किया। घटना 9 सितंबर के मध्य रात्रि के आसपास की बताई जाती है।अपराधियों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बुधवार की देर शाम तक 7:00 बजे बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।