महुआडांर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबाटोली में दो एकड़ 40 डिसमिल जमीन बैगाही जमीन है जिस पर घेराबंदी अपना बता कर आदिवासी विकास एकता मंच के द्वारा किया जा रहा था। जिसका विरोध हिंदू महासभा ने किया यह बात कर कि उक्त जमीन हिंदू बैग का है। जब निर्माण कार्य प्रशासन के माध्यम से नहीं रुक तो हिंदू महासभा ने महुआडांर को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया।