जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम पीपलीनाका क्षेत्र में महावीर नगर के बाहर चाय की गुमटी और किराने की दुकान के पास स्थित नीम का पेड़ एकाएक भराभराकर गिर पड़ा। पेड़ के नीचे दबने से ऑटो रिक्शा और एक मोटरसायकल पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, वहीं पेड़ का कुछ भाग किराना दुकान पर भी जा गिरा, इस दौरान दुकान संचालक और वहाँ खाड़े युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे मे