टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 पर होलंग चौक पर वैगनआर कार संख्या जेएच 11 एल 2347 पर सोमवार को विशालकाय सीसम का पेड़ गिर गया। जिससे कार पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गाड़ी से निकालकर टाटीझरिया के निजी अस्पताल भेजा, जहां उनकी प्राथमिक उपचार किया गया। कार सवार तीनों घायल गिरिडीह निवासी हैं जो हजारीबाग से लौट रहे थे।