नागौर शहर में लगातार चौथे दिन निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। रविवार को 3 घंटे की बारिश हुई थी, जिसका असर बुधवार शाम 6:30 बजे तक बना हुआ है। नागौर शहर के निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए नगर परिषद ने कई पंप लगाए हैं और उनकी मदद से पानी की निकासी की जा रही है, लेकिन अभी भी लोगों का घरों से निकलना दुभर है।