कड़िया गांव में मिट्टी उठाने को लेकर मारपीट, पांच लोग जख्मी। सोमवार को दोपहर 3 बजे क़रीब अकोढ़ी गोला के कड़िया गांव में मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए। सुनील सिंह पकड़िया बाल पर मिट्टी की उठाव कर रहे थे, तभी उसी गांव के हिरामोती ने मिट्टी उठाने के विरोध में कुछ युवकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।