शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ऊन चौकी पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को क्षेत्र के गांव हरसाना में किसानों के नलकूपों पर चोरी की वारदात सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक नलकूपों पर चोरी की वारदात में गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव गढीअब्दुल्ला निवासी संदीप व मुददसिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से केबिल, कटआउट के टुकड़े व अन्य सामान बरामद हुआ है।