चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की बैठक जिला कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को यूडीए आयुक्त राहुल जैन की अध्यक्षता में खेलगांव सोसायटी की बैठक हुई। इसमें विकास कार्यों की प्रगति, खेल गतिविधियों के आय-व्यय एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।