नरखेड़ा गांव के पास पहाड़ी इलाके में पिछले तीन दिनों से दो तेंदुए नजर आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। कई लोगों ने तेंदुओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। बारिश के बाद पहाड़ पर घना जंगल जैसा माहौल बन गया है और शाम के समय तेंदुए दिखाई देने लगे हैं। सरपंच रामदयाल लोधी ने बताया कि शाम में 2-3 तेंदुए पहाड़ पर घूमते दिखाई देते हैं।