बुधवार को 35 वर्षीय महिला को भालू ने काटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया रामकली सिंह पति मिथिलेश सिंह निवासी बंधवा टोला बुधवार को 5 बजे पसोरी के जंगल से अन्य महिलाओं के साथ जा रही थी जहां जंगल में भालू ने दौड़ा कर महिला के हाथ को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी लाया गया