ऊना जिले में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सोमवार को एमसी पार्क क्षेत्र में दो बाइकों की चोरी हुई, जिनमें से एक आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। हाल ही में हरोली के भदसाली से भी बाइक चोरी हुई थी। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।