आमला तहसील के जम्बाडी गांव में 19 सितंबर कों 3 बजे करीब आपसी विवाद के चलते शराबी युवक ने तीन महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया है। महिलाओं ने आमला थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कार्रवाई है आमला पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के चलते गांव के दुर्गेश ने शराब के नशे होकर सीमा,सुना व संतमनी कों अज्ञात कारणों से मारपीट कर घायल कर दिया है.थाने में शिकायत की है