आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमजोरा गांव में बीते गुरुवार की रात को पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी सावित्री देवी की बेरहमी से हत्या कर दिया था। साथ ही शव को नदी में गाड़कर फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति शिवचरण दास को अमजोरा के निकट से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोपहर करीब तीन बजे पूछ-ताछ के बाद उसे बांका जेल भेज दिया।