अल्माड़ो-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के समीप दरक रही पहाड़ी मुसीबत का सबब बनी हुई है। मार्ग में मलबा और बोल्डर आ जाने से मार्ग में यातायात बाधित हो रहा है। वहीं, बीते 01 सितंबर को क्वारब डेंजर जोन के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था। बीते सात दिनों से मार्ग से यातायात सुचारु नहीं हो पाया था।