रानीगंज सरसी मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को अलग अलग दो जगहो पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक कैलाश चौधरी उम्र करीब 50 साल रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 13 का रहने वाला था। वहीं घायलों में पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव के बबलू कुमार उम्र 28 और सुनील कुमार उम्र 25 है।