थाना भुना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, मांगे राम और राहुल कुमार के रूप में हुई है। थाना भुना प्रभारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा निवासी हसंगा ने शिकायत दर्ज करवाई थी।