फतेहाबाद रतिया के संजय गांधी चौक पर आज बुधवार को क्रेन ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई और काफी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए मृत महिला की पहचान रतिया की एम्पलाइज कॉलोनी निवासी गुरदेव कौर के रूप में हुई है वह अपनी बहन से मिलने के लिए गांव चिमो जा रही थी। जो संजय गांधी चौक के पास पहुंची तो गलत साइड से आ रही एक क्रेन ने बुजुर्ग महिल