कस्बा अतरौली में दाऊजी महाराज शोभा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन बता दें कि जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में देव छठ के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री दाऊजी महाराज शोभा यात्रा मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अतरौली की वेरावल की पुलिया से हुआ जो कि नगर के समस्त बंजारों का ब्राह्मण करते हुए गुजरी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डॉक्टर कबीर खान के नेतृत्व में हुआ