पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11.500 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल समेत तीन विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया। बताया गया कि ये तीनों नाबालिग अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बालकों से पूछताछ की जा रही है ।