सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरज पहाड़ टोली के पास सोमवार की सुबह 10:00 बजे चेचिस ट्रक चालक ने पेड़ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक ट्रक के अंदर फस गया, पुलिस की मदद से JCB बुलाया गया और उसे निकाला। बताया गया की घटना में चालक शिवा गोप पैर की हड्डी टूट कर बाहर निकल गई थी, जिसे सदर अस्पताल से इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।