राघौगढ़ के धरनावदा थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। 12 सितंबर को थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया, 12 मई 2024 को बिलाखेड़ी में मोहन पारदी हत्याकांड और 22 नवंबर 2023 को दबिश के दौरान रतलाम ओर गुना पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले में शामिल आरोपी धनवान पारदी निवासी खेजरा चक्क 11 सितंबर को गिरफ्तार किया। 12 सितंबर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।