चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनदौली गांव में शुक्रवार 6 बजे शाम में गोलीकांड की बड़ी घटना सामने आई है। गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार को पानी टंकी के पास गोली लग गई। घायल युवक ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही चार लोगों, जिनमें एक भाजपा नेता भी शामिल है, ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी बांह में लग गई।