24 अगस्त 2025 दिन रविवार को 11 बजे स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान "हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली" के सातवें चरण में रविवार को स्व. शिक्षक पी.एस. ठाकुर जी की स्मृति में 50 पौधों का रोपण किया। नहर रोड जिला अस्पताल मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर व मौलश्री जैसे छायादार पौधे लगाए गए।