भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार को डीएपी एवं यूरिया खाद की किल्लत को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से उचित मूल्य पर खाद दिलवाये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।