मदनपुर प्रखंड के मां उमंगेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमगा में शनिवार की सुबह 11:00 से पूजा पाठ के उपरांत महा भंडारा का आयोजन किया गया। इस महा भंडारा में हजारों भक्त लोग शामिल हुए और महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उमंगेश्वरी पीठाधीश्वर महाकाल बाबा बालमुकुंद पाठक, हृदयकांत पाठक, नीरज पाठक, अजय पाठक, विनोद मिश्रा, सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।