कोतवाली जरवा क्षेत्र के बालापुर में 8 दिन से लापता एक बुजुर्ग का शव कवही नाले में मिला है। मृतक की पहचान अब्दुल गफ्फार (60) के रूप में हुई है। वह बालापुर के रहने वाले थे। मृतक के बेटे चांद बाबू ने बताया कि उनके पिता 25 अगस्त को बालपुर चौराहा गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने 28 अगस्त को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।